यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/pakhanjur-breaking-garmi-se-preshan/ झुलसती गर्मी में 21लाख लीटर पानी की हुई बर्बादी, मामला कांकेर जिला का
takhatpur breaking मामला तखतपुर इलाके का है जहा गांव के शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा करने वाले लोग शासकीय काम में भी जमीन पर अपने कब्जे को लेकर मारपीट करने पर उतारुहो जा रहे है।ताजा मामला ग्राम सकर्रा का है । सकर्रा में नए तालाब के निर्माण में काम करने गए मनरेगा मजदूर के साथ गांव के ही एक बेजा कब्जा धारी द्वारा मारपीट किए जाने मामला सामने आया है। इस मामले में हिर्री थाने एफआईआर दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सकर्रा में नया तालाब निर्माण कार्य में काम कर रहे मजदूरों को अशोक चक्रधारी नाम का व्यक्ति रोक रहा था।वह तालाब निर्माण की शासकीय जमीन को अपना बता कर काम करने पर रोक लगा रहा था।इसी दौरान वह एक महिला मजदूर पर मिट्टी के ढेले से हमला कर घायल कर दिया ।इससे महिला के पेट सहित शरीर पर अन्य जगह भी चोट आई है।घायल महिला ने हिर्री थाने में मामला दर्ज करा दिया है।