हमारे कार्यकर्ता, नेता राम के भक्त हैं. आमंत्रण मुझे मिला तो मैं जाने पर जरूर विचार करूंगा।
यह भी पढ़े : https://tv24newsnetwork.in/rahul-gandhi-rahul-traveled-in-a-truck/ राहुल ने किया ट्रक में 50 किलोमीटर तक का सफर तै , सुना ट्रक ड्राइवर की सारी परेशानी
ramayan mahotsav : छत्तीसगढ़ को राम जी का ननिहाल कहा जाता है यहाँ एकलौता राम जी की माँ कौशल्या जी का मंदिर है जिसे कौशल्या माता मंदिर के नाम से जाना जाता है । इसी महत्वता के साथ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । आप को बता दे ये राष्ट्रीय रामायण महोत्सव 1 से 3 जून तक रायगढ़ में आयोजित किया गया है जिसे ले कर अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम हम सबके आराध्य हैं. हमारी पूरी आस्था भगवान राम में है. हमारे कार्यकर्ता, नेता राम के भक्त हैं. आमंत्रण मुझे मिला तो मैं जाने पर जरूर विचार करूंग।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बस घोटाले ही किये है : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव
वहीं गौठान को लेकर अरुण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गौठान के नाम पर छत्तीसगढ़ में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. पोल खोल अभियान से सारा सच उजागर हो रहा है . सरकारी राशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हुआ है. योजना से सरपंच, सचिव परेशान हो गए हैं. गौठान से रोजगार देने के दावे झूठे हैं. महिला समूहों की स्थिति अच्छी नहीं. गौठान में न चारा है, न पानी है, न गाय है. गौठान आज खंडहर में तब्दील हो रहा है। इसी बीच अरुण में कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ में घोटालो पर घोटाले करने का आरोप लगाया कभी कोयला घोटाला हुआ, शराब घोटाला हुआ, रेत घोटाला हुआ, वही ईडी की कार्रवाई भी जारी है. ईडी ने अभी 121 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।