पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत कालेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है। बीएससी प्रथम वर्ष में रायपुर साइंस कालेज में सर्वाधिक 94.4 प्रतिशत कटआफ रहा। वहीं बीकाम में डिग्री गर्ल्स कालेज में 86 प्रतिशत और बीए में सर्वाधिक कटआफ छत्तीसगढ़ कालेज से 74.20 प्रतिशत रहा। कालेजों में मेरिट सूची जारी होने के बाद अपना नाम देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचे। कई छात्र सूची में देखकर उत्साहित नजर आए तो कुछ सूची में नाम न आने पर मायूस होकर लौट गए। अब इन छात्रों को अगली सूची में नाम आने का इंतजार है।
बता दें कि प्रथम चरण में मेरिट सूची जारी होने के बाद छात्रों को कालेजों में प्रवेश के लिए पांच अगस्त तक समय है। इसके बाद दूसरे चरण में प्रवेश के लिए छह और सात अगस्त को आनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरू होगी। आठ अगस्त को महाविद्यालयों को सूची प्रदान करनी होगी। नौ अगस्त को मेरिट सूची जारी होगी। इसके आधार पर सीटों पर प्रवेश होंगे। छात्र नौ से 16 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया खोल दिया जाएगा। कालेज प्रबंधन अपने अनुसार प्रवेश ले सकेंगे।
सूची देखने के लिए मची रही होड़, पहले दिन हुआ प्रवेश
मेरिट सूची जारी होने से पहले ही कालेजों में सुबह से छात्र भारी संख्या में पहुंचने लगे थे। सूची जारी होते ही दिन भर छात्र खुद का नाम खोजते बोर्ड को निहारते नजर आए। कालेजों में मेरिट सूची देखने पहुंचे छात्रों ने नाम आने पर कालेजों में तुरंत प्रवेश भी ले लिया। महंत कालेज के प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी ने बताया कि पहले ही दिन बीकाम में 175, बीसीए में 20 बीएस में 50 सीटों पर छात्रों ने प्रवेश ले लिया है, जबकि डीसीए की पूरी सीटें भर गईं। इसी तरह अन्य कालेजों में भी कई छात्रों ने प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली।