गणेश पर्व पर पंडालों में स्थल सजावट में प्रस्तुत की गई झांकियों को देखने के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पौराणिक मान्यताओं पर आधारित झांकी से श्रद्धा-भक्ति का माहौल छाया है। श्रीराम, हनुमान, शंकर और श्रीकृष्ण के रूप में गणेश प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र है। इस साल का सबसे खास आकर्षण गुढ़ियारी पड़ाव में सजाई गई चार धाम की झांकी है। गणेश पंडाल में बद्रीनाथ धाम, रामेश्वर धाम, द्वारका धाम और जगन्नाथ धाम का प्रतिरूप बनाया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, वैष्णो देवी की झांकी भी बनाई गई है।
दो साल बाद देर रात तक कतार
श्री गणेशोत्सव समिति गुढ़ियारी पड़ाव के प्रमुख प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि वैसे तो इस पंडाल में हर साल हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। कोरोना महामारी में दो साल तक सादगी से गणपति की प्रतिमा विराजित की गई थी। इस साल श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह छाया है। शाम 6 बजे से रात एक बजे तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। भीड़ से बचने के लिए श्रद्धालु रात एक बजे के बाद भी पहुंच रहे हैं, लेकिन नियमों को देखते हुए पंडाल को रात्रि में बंद कर देते हैं।