कोरिया…….
देश मे कोयले की कमी के बीच एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में नई कोयला खदान के लिए सीएमपीडीआई यानि सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ने पचास जगहों पर कोयले के भंडार की स्थिति को लेकर सर्वे का काम शुरू कर दिया है। चिरमिरी नगरपालिक निगम के लीज होल्ड एरिया में नई खदान खुलने से पलायन रुकने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। फिलहाल अभी तक पच्चीस स्थानों पर जमीन के नीचे सैकड़ों फिट गड्ढा कर जांच की गई है जिसमें से कई जगह अच्छे संकेत मिले हैं। अभी तक वेस्ट चिरमिरी कॉलरी ,कोरिया कॉलरी समेत डोमनहिल क्षेत्र में कोयला भंडार का सर्वे किया गया है।
इसके अलावा बचे हुए क्षेत्र में कोयले के भंडारण सर्वे का कार्य किया जा रहा है। चिरमिरी में कई कोयला खदानें बन्द हो चुकी है ऐसे में नई खदान के लिये आने वाले समय में सीएमपीडीआई के द्वारा नए कोयले की सही स्थिति और भंडारण क्षमता को लेकर सर्वे रिपोर्ट एसईसीएल को दी जाएगी। इसके बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर नई माइंस को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एसईसीएल चिरमिरी के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में अच्छे संकेत मिले हैं आने वाले समय में नई खदान खुलने से उत्पादन बढ़ेगा।