मोर महापौर-मोर द्वार जन समस्या निवारण शिविर के 30वें दिन डा. राजेंद्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 और शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। दोनों वार्ड के शिविर में कुल 760 शिकायती आवेदन मिले। इनमें से 407 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में 65 लोगों को स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड, 39 नए श्रमिक कार्ड, 52 नए राशन कार्ड बनाकर दिए गए। महापौर ने शासकीय स्कूल टिकरापारा में आवश्यक मरम्मत के लिए दो लाख, हरदेवलाल मंदिर सुंदरीकरण कराने पांच लाख और श्री गणेशोत्सव समिति को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की तारीफ
शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के शिविर में महापौर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा के महापौर नवीन जैन पहुंचे। यहां जैन ने निगम की लोक कल्याणकारी पहल की सराहना की। मोर महापौर-मोर द्वार शिविर की सराहाना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी पहल देश भर के निकायों में होनी चाहिए। यहां महापौर एजाज ढेबर के साथ शिविर के सभी स्टाल का जैन ने अवलोकन किया और निगम प्रशासन के कार्यों की तारीफ की। इस मौके पर एजाज ढेबर और नवीन जैन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में नन्हे शिशुओं को खीर खिलाकर उनका अन्नाप्राशन करवाया। इस मौके पर राज्य योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, पार्षद अंजलि राधेश्याम विभार, सतनाम सिंह पनाग, सुंदरलाल जोगी, आकाश तिवारी, जितेंद्र अग्रवाल, जोन पांच अध्यक्ष मन्नाू विजेता यादव, जोन सात अध्यक्ष मनीराम साहू, जोन आठ अध्यक्ष घनश्याम छत्रिय, पार्षद संध्या नानू ठाकुर, नीलम नीलकंठ जगत, शीतल कुलदीप बोगा,चंद्रहास घनगर गुड्डू, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता योजना राजेश शर्मा मौजूद थे।