World Record भोपाल की ज्योति रात्रे ने 54 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करके अपना रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने एवरेस्ट पर पहुंचकर यह मुकाम हासिल किया है। जिसके कारण अब वह पर्वतारोही के नाम से अपनी पहचान बना चुकी हैं, ज्योति रात्रे 31 मार्च 2023 को माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए भोपाल से काठमांडू रवाना हुई थी। 58 दिन की यात्रा के बाद अब वह 29 मई को भोपाल वापस लौट चुकी हैं।
यह भी देखे : https://tv24newsnetwork.in/bollywood-breaking-ranbir-kapoor-new-look/ रणबीर कपूर की नयी फिल्म का लुक हुआ लीक, स्टूडेंट के लुक में फैंस का भाया दिल !
World Record ज्योति ने बताया कि माउंट एवरेस्ट शिखर पर पहुंचने के लिए वे कैंप 4 के आगे लगभग 8200 मीटर तक की ही चढ़ाई पूर्ण कर सकीं थी , मगर उसके आगे वह नहीं जा सकीं क्योंकि मौसम खराब हो चुका था जिसके कारण वह वापस लौट आईं। ज्योति रात्रे ने बताया कि उनकी श्रेष्ठ जानकारी के अनुसार अभी तक उनसे अधिक उम्र की कोई भारतीय महिला इस ऊंची चढ़ाई को तय नहीं कर सकी है।
World Record कई वर्षों में करोड़ों भारतीयों के लिए एक प्रेरणा के रूप में उभरी हैं ,ज्योति रात्रे ने 48 वर्ष की उम्र में पर्वतारोहण की शुरुआत कर अल्प समय में ही अनेक सफलताएं प्राप्त की हैं और यह साबित कर दिया है कि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती है । यदि किसी लक्ष्य को पाने की जिद है तो कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से आप सब कुछ कर सकते है।
यह भी देखे : https://tv24newsnetwork.in/khelo-india-university-games-hemchand-yadav-vishwavidyalaya/ एक ही यूनिवर्सिटी के12 खिलाड़ी लेने जा रहे खेलो इंडिया गेम्स में हिस्सा, 23 मई से शुरू होगा आयोजन !