रायपुर…
बच्चों के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 13 अगस्त तक वजन त्योहार मनाया जा रहा है। इसी तरह एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह भी चल रहा है। इस दौरान बच्चे वजन कराने के साथ-साथ सेल्फी भी खिंचवा रहे हैं।
वजन त्योहार की जानकारी देते हुए गुढ़ियारी सेक्टर की सुपरवाइजर रीता चौधरी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर एक से 13 अगस्त तक वजन त्योहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुढ़ियारी सेक्टर की समस्त 28 आंगन बाड़ियों में वजन त्योहार का आयोजन किया जा रहा है।
विभाग से मिले कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। वर्तमान में गुढ़ियारी सेक्टर में 28 आंगनबाड़ी संचालित हैं, जिनमें 0-5 वर्ष तक के 2,250 बच्चों के वजन लेने का लक्ष्य है। वहीं अब तक 1,110 से अधिक बच्चों का वजन लिया जा चुका है। 335 महिलाएं और 307 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत हंै। इनका नियमित रूप से फालोअप भी किया जा रहा है।