सोमवार एक अगस्त की शाम से तीन अगस्त तक सार्वजनिक और घरों में लगे निगम के नल सूखे रहेंगे। तीन दिनों तक नलों से पानी नहीं आएगा। इसके चलते दस लाख लोग प्रभावित होंगे। फिल्टर प्लांट में इंटर कनेक्शन के कारण 48 घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है। यह शटडाउन तीन अगस्त की सुबह समाप्त होगा। इसके बाद 26 पानी टंकियों में पानी भरा जाएगा। शाम को नियमित समय पर पानी सप्लाई शुरू होने का दावा निगम की ओर से किया जा रहा है।
नगर निगम के 150 एमएलडी प्लांट से जल की आपूर्ति वाले आउटर के ही अधिकांश वार्ड प्रभावित रहेंगे। यही 150 एमएलडी का प्लांट बंद रहेगा। शेष 80 और 47.5 एमएलडी के प्लांट चालू रहेंगे। इन दोनों प्लांटों से जुड़ी हुई टंकियों से ही पानी की आपूर्ति होगी। आठ टंकियां इस शटडाउन से अप्रभावित रहेंगीं। इन प्लांटों से जुडे ज्यादातर वार्ड शहर के भीतरी हिस्से में हैं।
टैंकरों से होगी पानी की आपूर्ति
पानी संकट दूर करने निगम ने टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था की है। हर जोन में उपलब्ध टैंकरों को वार्डो में भेजकर पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सभी जोन के अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं। लोग अपने पार्षद के माध्यम से भी पानी की मांग कर सकते हैं।
संयंत्र की इंटरलिंकिंग के बाद 14 जलागारों में पहुंचेगा पानी
रायपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता आरके चौबे ने बताया कि नवनिर्मित 80 एमएलडी के फिल्टर प्लांट को 150 एमएलडी प्लांट के संपवेल से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा रायपुरा, कुकुरबेड़ा की टंकियों को राइजिंग मेन पाइपलाइन से इंटर कनेक्शन भी किया जाना है। इन कामों के कारण ही एक अगस्त की शाम से तीन अगस्त की सुबह तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। तीन अगस्त को शाम से पानी की आपूर्ति नियमित हो पाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकांश कालोनियों में बोरवेल हैं। जिसके कारण निगम सप्लाई बाधित होने से कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी।