देश के 16 वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज सुबह विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गईं। राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद मुख्यमंत्री ने विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, यह राष्ट्रपति चुनाव विचारधारा की लड़ाई है।
राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए छतीसगढ़ विधानसभा के मतदान केंद्र में जैसे ही वोट डालने का सिलसिला शुरू हुआ, सबसे पहले कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर ने मतदान किया। मतदान के बाद भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि हमने कांग्रेस के 27 आदिवासी विधायकों से द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट डालने की बात कही है। द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से आती हैं। आदिवासी विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट डालें।