रायपुर;
गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से निर्धारित समय पर रायपुर पहुंचे। गृहमंत्री शाह ने नवा रायपुर में एनआईए की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। उन्होंने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के काम की जमकर तारीफ़ की और कहा कि चुनाव से पहले देश के सभी राज्यों में एनआईए की ब्रांच होगी। एनआईए भवन के उद्घाटन के समय अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे । मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी थे। इस मौक़े पर गृहमंत्री शाह ने कहा कि परिणाम , भवन से नहीं आते, बल्कि काम की भावना से सफलता मिलती है। वहीं सीएम बघेल ने अपने संबोधन में झीरम की जांच पूरी नहीं होने का ज़िक्र किया।
देश के गृहमंत्री अमित शाह आज रायपुर दौरे पर हैं। निर्धारित समय पर बीएसएफ़ के विशेष विमान से रायपुर पहुंचे गृहमंत्री का एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने जोशीले अंदाज़ में स्वागत किया। इसके बाद उनका काफ़िला एनआईए भवन पहुंचा, जहां पर गृहमंत्री शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी रिबन काटा।एनआईए भवन के उद्घाटन के मौक़े पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि , यह भवन एनआईए की बढ़ती साख़ और दबदबे का प्रतीक है। एनआईए की स्थापना का समय लंबा नहीं है। किसी भी एजेंसी को उभरने, साख़ बनाने और परिणाम लाने में वक़्त लगता है, लेकिन एनआईए ने कम समय में ही बेंचमार्क हासिल कर लिया है, यह देश के लिए गौरव की बात है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि , भवन होना चाहिए, लेकिन परिणाम भवन से नहीं आते, बल्कि काम करने की भावना से सफलता मिलती है।
इस मौक़े पर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि एनआईए आतंकवाद विरोधी इंस्टिट्यूशन की तरह काम कर रही है। आतंकवाद की प्लानिंग भी हो जाए तो जड़ तक जांच की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अब संस्था नहीं, बल्कि व्यक्ति को आतंकवाद की इकाई मानकर काम किया जा रहा है, जिसे अंतराष्ट्रीय मान्यता मिल गई है। वहीं उन्होंने वामपंथी उग्रवाद का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि , इस समस्या पर भी 86 प्रतिशत नियंत्रण पा लिया गया है।