भोपाल….
राजधानी के जेपी अस्पताल में एक बार फिर कर्मचारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल की लिफ्ट में दो बच्चे फंस गए और रोने लगे। आवाज सुनकर उन्हें बचाने की कोशिशें शुरू की गई। करीब पौने घंटे के प्रयास के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। घटना सोमवार शाम की है। बच्चों के फंसने की नौबत इसलिए बनी, क्योंकि लिफ्ट आपरेटर ही गायब था। बच्चों पर उनके अभिभावकों का भी ध्यान नहीं था, इसलिए वे लिफ्ट में अकेले ही प्रवेश कर गए थे।
जेपी अस्पताल की लिफ्ट में मरीज व उनके स्वजन के फंसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्रबंधन द्वारा लिफ्ट का ठीक से रख-रखाव नहीं कराया जा रहा है।
मेटरनिटी बिल्डिंग की दोनों लिफ्ट बंद….
जेपी अस्पताल में लापरवाही की हद यह है कि मेटरनिटी बिल्डिंग में दो लिफ्ट लगी है। दोनों ही बंद हैं। इन्हें ठीक कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया समय पर नहीं की गई है, जिसके कारण ये चालू नहीं हो पा रही है।