छत्तीसगढ़ में लघु वनोपज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काम कर रही स्व-सहायता समूह (SHG) की चार आदिवासी महिलाएं बुधवार को सिंगापुर के लिए रवाना हुई हैं। इन महिलाओं को 22 और 23 जुलाई को आयोजित ईएसजी ग्रिट पुरस्कार समारोह में शामिल होना है।
छत्तीसगढ़ की महिलाओं को यह पुरस्कार संधारणीय विकास, गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के लिए मिलना है। इस पुरस्कार से छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ सहित जगदलपुर और कोरबा के दो महिला स्व-सहायता समूह पुरस्कृत होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद संभवतः यह पहला अवसर है, जब महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ हर्बल्स ब्रांडिंग भी होगी
अधिकारियों ने बताया, छत्तीसगढ़ की ये महिलाएं सिंगापुर मे 150 देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों के सामने पुरस्कार ग्रहण करेंगी। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ मॉडल से सस्टेनेबल डेवलॅपमेंट की कहानी भी सुनाएगी। इस समारोह में पूरी दुनिया के व्यवसायी, बैंकर्स, इनवेस्टर्स, पर्यावरणविद तथा सरकारी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ‘छत्तीसगढ़-हर्बल्स’ की पूरी दुनिया में पहचान बनेगी। इससे लघु वनोपज आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।