कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही हैं। जिसके चलते कई जगहों में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। बीजापुर के कुछ जगहों में तो यातायत परिवहन पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के 4 संभाग के लिए अलर्ट जारी किया हैं।
मौसम जानकारों के मुताबिक आज सरगुजा संभाग को छोड़ शेष सभी संभागों में भारी बारिश की संभावना हैं।
राजधानी रायपुर में तो सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी हैं। दंतेवाड़ा और बचेली नकुलनार में भारी बारिश के चलते पेड़ गिर गया हैं। जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया हैं। प्रशासन पेड़ हटाने का काम कर रहे हैं।
बिलाईगढ़ में SDM कार्यालय ही ढह गया।बताया जा रहा है कि कार्यालय में अधिवक्ताओं का चेंबर था। जिस दौरान ये हादसा हुआ उस वक्त वहां कोई नहीं था।