राजधानी रायपुर में सड़क दुर्घटना रोकने जगह-जगह पर यातायात पुलिस की चेकिंग जारी है. लोगों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. ताकि वे सड़क पर सुरक्षित होकर वाहन चलाए. क्योंकि इससे ना केवल वे अपनी जान की सुरक्षा करते है,बल्कि अपने परिवार की भी सुरक्षा करते
यातायात पुलिस गाड़ियों की फिटनेस से लेकर लाइसेंस , सिटबेल्ट जैसे कई जरूरी सुरक्षा और जरूरी दस्तावेजों के जांच कर रही है. दरअसल नया बस स्टैंड आने के बाद से भटागांव और रावण भाटा रूट पर यातायात का दबाव बढ़ गया है. नेशनल हाइवे होने की वजह से दूसरे राज्य की भी गाड़िया गुजर रही है. वहीं तेज रफ्तार गाड़ियों में बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने से दुर्घटना में जान जाने की संभावना बढ़ गई है, जिसको लेकर रायपुर यातायात सख्ती से रोड पर घेराबंदी कर जांच कर रही है