कोंडागांव….
अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल में रहने के कारण छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के आश्रम छात्रावासों में रहकर अध्ययन करने वाले बच्चे भगवान भरोसे हैं। मर्दापाल क्षेत्र के ग्राम कांगा में स्थित बालक आश्रम में अध्ययनरत बच्चों का दूध पीने से अचानक तबीयत खराब होने का मामला गुरुवार दोपहर को सामने आया। बालक आश्रम कागा में रहने वाले बच्चों ने छात्रावास के मेस में रखे दूध पाउच को निकाल कर पी लिया, जिसके बाद एक-एक कर सभी बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने लगी। बच्चों ने उल्टी करनी शुरू कर दी। हॉस्टल अधीक्षक के छुट्टी पर रहने से छात्रावास के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी बच्चों को लेकर मर्दापाल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अस्पताल में उपचार के बाद कक्षा छठवीं के गुलेश (12) और सातवीं कक्षा के धर्मेंद्र (13) के स्वास्थ्य में सुधार हुआ। वहीं स्वास्थ्य में सुधार ना होने से एक छात्र देवेंद्र (15) को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।