दुर्ग
दुर्ग जिला अस्पताल में नसबंदी कराने के बाद एक महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया,, परिजनो ने डॉक्टर को दोषी ठहराते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है,, इधर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच टीम बनाकर रिपोर्ट आने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है,, शासन के द्वारा तत्काल,, मृतिका के परिजनों को मात्र 50 हजार मुआवजा भी अदा कर दिया है,, परिजनों के रिपोर्ट पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।
ग्राम पंचायत कोलिहापुरी की रहने वाली 28 वर्षीय दिलेश्वरी साहू नसबंदी कराने उतई स्वास्थ्य केंद्र के शिविर में पहुची थी, नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की तबियत अचानक बिगड़ने लगी जिसे इलाज में सुधार ना होने के बाद दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया,, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई,, महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा मचाने लगे,, परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है,,
वही शासन की तरफ से मृत महिला के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि का चेक दिया गया है,, दुर्ग के सिटी कोतवाली थाने में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है,, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की जाएगी,, इधर जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है जिसकी रिपोर्ट के बाद ही कार्यवाही की बात सामने आ पाएगी