रायपुर:-
आज असेज वाओ वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के युवाओं की टीम ने राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड नम्बर 46 के नेहरू नगर की सड़क, गलियों एवं नाला की श्रमदान करके सफाई की एवं नागरिकों को स्वच्छ वार्ड एवं नगर का सकारात्मक सन्देश दिया.
असेज वाओ वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के युवाओं की टीम ने केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा 1 जुलाई 2022 से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किये गये एकल उपयोग प्लास्टिक ( सिंगल यूज प्लास्टिक ) का दैनिक जीवन में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पूरी तरह से परित्याग करके उसके स्थान पर कपड़े, जुट से निर्मित झोले, बर्तन आदि का उपयोग दैनिक जीवन में करने का आव्हान किया. सफाई श्रमदान के अभियान में नगर निगम के जोन 4 जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव एवं वार्ड क्रमांक 46 के 10 सफाई मित्र कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही.
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति पर विपरीत असर पड़ रहा है. गाएं एवं मवेशी प्लास्टिक खाकर असमय काल कलवित हो रहे हैँ. प्लास्टिक के फेंके जाने से नाली एवं नाला जाम होने से निकास व्यवस्था पर अत्यंत विपरीत असर पड़ रहा है.
महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी नागरिकों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद करके उसके स्थान पर कपड़े, जुट से बने थैले, बर्तन का उपयोग समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से करने का प्रण लेते हुए रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का नम्बर 1 स्वच्छ नगर बनाने का आव्हान एक बार फिर किया है.