छत्तीसगढ़ में सायबर क्राइम का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। मंत्रियों, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों तक को शातिर बदमाश नहीं बख्श रहे हैं। ताजा मामला बलरामपुर जिले से आया है, जहां कलेक्टर विजय दयाराम के व्हाट्सएप का क्लोन बनाया गया है और लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। जिन लोगों तक मैसेज पहुंच रहा है, वे खुद भी सोच और आश्चर्य में पड़ गए हैं। मामले को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है।
पुलिस ने कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर ली है और शातिर बदमाश की तलाश शुरु कर दी है। प्रदेश में यह पहला मामला नहीं है, जब इस तरह से आईएएस या आईपीएस अफसरों के नाम पर ठगी का प्रयास किया गया है। इससे पहले प्रदेश के दिग्गज नेताओं के नाम पर भी इस तरह से सायबर अपराध को अंजाम देने की कोशिश हो चुकी है, लेकिन अपराधी अब भी गिरफ्त से बाहर हैं।