दुर्ग
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में स्नातकोत्तर कक्षाओं में आनलाइन प्रवेश के लिए द्वितीय चरण में प्रवेश पोर्टल 29 जुलाई से दो अगस्त तक पुनः खुलेगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि एमकाम एवं एमएससी के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पोर्टल 29 जुलाई से दो अगस्त तक खुलने के बाद महाविद्यालयों द्वारा तीन अगस्त को शेष बची सीटों में प्रवेश के लिए प्रावीण्य सूची जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रावीण्य सूची के अनुसार प्रवेश की अंतिम प्रक्रिया पांच अगस्त तक पूर्ण की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीए अंतिम का परीक्षा परिणाम रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो रहा है। अतः एमए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पोर्टल 27 जुलाई से पांच अगस्त तक खुला रहेगा। एमए के लिए प्रथम चरण में केवल 50 फीसद विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा।एमएड और एम.लिब प्रथम सेमेस्टर के लिए विद्यार्थी पोर्टल पर 28 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे तथा महाविद्यालयों द्वारा 29 जुलाई को प्रवेश सूची जारी की जाएगी।
एक अगस्त को जारी होगी सूची ——
डीसीए तथा स्वशासी महाविद्यालयों में संचालित होने वाले समस्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इनकी प्रवेश सूची एक अगस्त को जारी होगी।
समस्त स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं एलएलबी, बी.लिब, बीपीएड, एमएसडब्ल्यू में प्रवेश के लिए आवेदकों को पोर्टल पर पांच अगस्त तक आनलाइन रूप से आवेदन करना होगा। इनकी प्रावीण्य प्रवेश सूची छह अगस्त को जारी होगी। इन सभी कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया 10 अगस्त तक पूर्ण करने संबंधी अधिसूचना वि द्वारा जारी कर दी गई है।
उपकुलसचिव डा.राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय से बीए बीएड एवं बीएससी बीएड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को वि के अंतर्गत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की पात्रता है तथा उन्हें किसी भी प्रकार के पात्रता प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अन्य विश्वविद्यालयों के बीए बीएड एवं बीएससी बीएड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हेमचंद में प्रवेश लेने के लिए वि से पात्रता प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य होगा।