देश-दुनिया में कोरोना के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रोन का नया वेरिएंट BA.5 तेजी से पुराने किस्मों की जगह ले रहा है। इसने दुनियाभर के सांइटिस्टों की टेंशन बढ़ा दी है। यह वेरिएंट बहुत ज्यादा संक्रमक है। दूसरी बड़ी बात है कि यह संक्रमित व्यक्ति को कुछ हफ्तों के भीतर दोबारा बीमार कर सकता है।
बेहद चकमेबाज है BA.5 वैरिएंट
BA.5 बेहद चकमेबाज है। अमेरिका सहित कई देशों में कुछ ही समय में इसने अन्य सभी वेरिएंट को खिसका दिया है। यानी कोरोना के ज्यादातर मामलों में BA.5 देखने को मिल रहा है। इसके साथ एक बड़ी समस्या है। इन्फेक्शन के बाद BA.5 कुछ हफ्तों के अंदर दोबारा संक्रमित कर सकता है। इस तरह संक्रमित होने पर लोग एक ही महीने में फिर बीमार पड़ सकते हैं।
एक इंटरव्यू में हाल में ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड मॉन्टेफियोरी ने कहा था कि ये वेरिएंट पिछले किस्मों की जगह ले रहे हैं। ऐसे में ओमिक्रोन के पिछले वेरिएंट से ये ज्यादा संक्रामण की ताकत रखने वाले हैं।