बिलासपुर;
बिलासपुर के मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस बैंक में सेंधमारी का मामला सामने आया है। चोरों ने प्लानिंग के साथ बैंक को निशाना बनाया है। सिलेंडर और गैस कटर के जरिए चोरों ने लॉकर को काटने की कोशिश की है। हालंकि चोरों को इसमें सफलता नहीं मिली है। जिसके बाद कंप्यूटर सहित अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है जिस लॉकर को चोर काटने की कोशिश कर रहे थे उसमें करीब 20 तोला सोना और नगद रखा हुआ था।
दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणाप्रताप चौक स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस बैंक का है। जहां रोजाना की तरह बीते रात काम के बाद बैंक कर्मी ऑफिस बंद कर घर चले गए थे। आज सुबह जब ऑफिस टाइम में दोबारा बैंक खोलने शटर उठाया गया बैंक कर्मियों के होश उड़ गए। बैंक का सामान बिखरा हुआ था, बैंक में सेंधमारी की गई थी। लॉकर को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया था। बैंक से सटे कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस का दीवार तोड़कर चोर बैंक के अंदर घुसे थे।
हालांकि, लॉकर को काटने में चोर असफल रहे। जिसके बाद गैस कटर, सिलेंडर को मौके में ही छोड़ चोर बैंक का कंप्यूटर व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है, जिस लॉकर को चोर काटने का प्रयास कर रहे थे, उसमें करीब 20 तोला सोना और नगद रखा हुआ था। इधर बैंक में लगे सीसीटीवी फूटेज और इमरजेंसी अलार्म को भी चोरों ने डेमेज कर दिया है। हालंकि, पुलिस ने कॉम्प्लेक्स के दूसरे हिस्से में लगे सीसीटीवी फूटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कुछ संदेहियों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय सहयोग के साथ बाहरी गिरोह के इसमें शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।