उज्जैन :-
सावन की पहली सोमवारी पर आज शाम चार बजे ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से शाही ठाठ बाट से निकाली जा रही है।भगवान महाकाल की पहली सवारी में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।
भगवान मनमहेश रूप में चांदी की पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले हैं। इसके पूर्व मंदिर की परंपरा के अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह सभा मंडप में भगवान का पूजन कर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। सावन के पहले सोमवार को जहां भस्मारती में खासी भीड़ रही वहीं दर्शनों के लिए भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल की टुकड़ी ने अवंतिकानाथ को गार्ड आफ आनर दिया। इसके बाद पालकी शिप्रा तट की ओर रवाना हो गई।
महाकाल मंदिर से सवारी कोटमोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां महाकाल पेढ़ी पर पुजारी भगवान महाकाल का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करेंगे। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, कार्तिकचौक, जगदीश मंदिर, ढाबारोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचेगी। यहां हरि व हर का मिलन होगा तथा गोपाल मंदिर के पुजारी भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद पालकी पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए शाम पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी।