आज के समय में युवाओं के बीच प्रचलित यूपीएससी के टीचर अवध ओझा के बारे में हर कोई जानना चाहता है। हर किसी को उनके कॉलेज और स्कूल लाइफ के बारे में जानने की इच्छा होती है। तो हम आज आपको उनके स्कूल और कॉलेज लाइफ के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
अवध ओझा सर बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते कभी-कभी अपने कॉलेज लाइफ और स्कूल लाइफ के किस्से सुनाते।
उन्होंने एक बार किस्सा सुनाते हुए कहा कि…वे स्कूल में बहुत ही बदमाश किस्म के बच्चे थे आए दिन प्रिंसिपल उनके पिता जी से उनकी कंप्लेंट करते थे। उनका पढ़ाई लिखाई में ज्यादा मन भी नहीं लगता था, एक बार प्रिंसिपल की कंप्लेंट करने पर उनकी माता जी उन्हें बहुत मारा था। पर वे कहते है कि माता-पिता की मार बच्चों को सही दिशा देने के लिए जरुरी भी होती है, कोई माता-पिता अपने बच्चे का बुरा नहीं चाहते है।
उन्होंने अपने बारे में बताते हुए एक बार कहा कि मेरे उपर कई केस चल रहे थे जिसमें एक तो गैर जमानती वारंट थे। उनका कहना है कि यदि आपको यूपी में अच्छे से रहना है तो आपको या तो बड़ा गुंड़ा होना पड़ेगा या फिर IAS Officer.
उन्होंने बताया कि उनके जीवन में बदलाव इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने के बाद आया वहां के प्रोफेसर से उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिला है, और उसके बाद उनके जीवन में सुधार आना शुरु हुआ, फिर मैं पढ़ने और पढ़ाने लगा और टीचर बन गया, वे कहते है कि मै कई धार्मिक गुरुओं से जुड़ा हुआ हूं, उन्होंने भी मेरे जीवन में बहुत सकारात्मक बदलाव किये है, वे अब सभी युवाओं को योग और ध्यान करने की भी प्रेरणा देते है।