आज भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना का 35वां जन्मदिन है। सुरेश रैना की गिनती इंडियन टीम के आक्रमक बल्लेबाज के रुप में होती है। रैना को पीच पर घातक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है। सुरेश रैना ने अपने दम में टीम इंडिया को कई मैच जिताए है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जीतने मुकाबले जीते है।उन्होंने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की 4 खिताबी जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सुरेश रैना के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मिस्टर IPL भी कहा जाता है।
27 नवंबर 1986 को श्रीनगर में जन्मे सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए 226 ODI, 78 T20 और 18 टेस्ट मैचों खेले हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रैना के नाम 6 शतक और 48 अर्धशतक दर्ज हैं. यही नहीं, रैना ने ODI में 5615, टी20 में 1605 और टेस्ट में 768 रन बनाए हैं. बता दें कि, रैना के पिता एक कश्मीरी पंडित हैं।
सुरेश रैना को टी20 क्रि केट का शहंशाह भी माना जाता है। उन्होंने टी20 में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। रैना IPL में सबसे पहले 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी हैं, जिसके चलते उन्हें मिस्टर IPL की उपाधि दी गई। धोनी और सुरेश रैना के बीच शुरू से जबरदस्त दोस्ती रही। मिस्टर IPL ने धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी की थी।




























































