surajpur breaking: सूरजपुर में लंबे समय से चल रहे गौठान की भूमि पर हो रहे विवाद का आज समापन हो गया. आप को बता दे आज 17 अतिक्रमणकारियों के ऊपर कार्रवाई की गयी और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है
यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/election-2023-chhattisgarh-election/ मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते महिलाओ के लिए जरूर बात करुँगी :- फूलोदेवी नेताम, पहली बार सूरजपुर से कोई महिला कांग्रेस लड़ सकती है चुनाव
surajpur breaking : लंबे समय से ग्राम तिलसींवा के गौठान के सामने की भूमि पर करीब 17 परिवार गैरकानूनी तरीके से कब्ज़ा कर निवास कर रहे थे।जिसपर वह रह रहे ग्रामीणों ने कदम उठाया और उन्हें वह से हटाने की कोशिश की ऐसी बिच ग्रामवासी और अतिक्रमणकारियों के बीच लाठी-डंडों के साथ मारपीट की घटना शुरू हो गयी और साथ ही गुस्से में आगबबूला हो रहे ग्राम पंचायत के लोग कलेक्टर ऑफिस का घेराव करना शुरू कर दिए जिसके बाद आए दिन इस मामले में नया विवाद जन्म ले रहा था जिसको देखते हुए आज प्रशासन अतिक्रमण को हटाने पहुंची जिसपर अतिक्रमणकारी उग्र हो गए और उन्होंने जेसीबी पर पथ्थर बाज़ी करना शुरू कर दिया , मामला इतना बढ़ गया कि यह इलाका पुलिस को छावनी में तब्दील करना पड़ा, और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अतिक्रमण को हटाया बरहाल प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई से प्रभावित हुए परिवारों को व्यस्थापित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है जहां यह लोग रह सकेंगे वहीं प्रशासन के आवेदन पुलिस अतिक्रमणकारियों पर f.i.r. कर कार्रवाई कर रही है