भिलाई …
सुपेला रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज का निर्माण बारिश के बाद शुरू हो जाएगा। वर्तमान क्रासिंग वाले स्थान पर ही अंडरब्रिज का निर्माण होना है। इस वजह से उक्त मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
यहां निर्माण कार्य चलने तक कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं दिया जाएगा। लोगों को पांच सौ से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रिदर्शनी परिसर स्थित अंडरब्रिज और मौर्या टाकीज चौक के पास स्थित अंडरब्रिज तक घूम के जाना होगा।
समस्या यह है कि उक्त दोनों ही अंडरब्रिज से हल्की बारिश में ही पानी से भर जाया करते है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे द्वारा सभी रेलवे क्रासिंग पर अंडरब्रिज एवं ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे भविष्य में ट्रेनों की स्पीड बढ़ने पर किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और सड़क यातायात भी प्रभावित ना हो। इसी के तहत सुपेला में भी अंडरब्रिज निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अंडर ब्रिज का निर्माण वायशेप में होगा। यह भीतर से करीब पांच मीटर हाइट वाला होगा। जिससे भारी वाहन भी यहां से गुजर सकेंगे। इसके निर्माण के लिए एजेंसी तय करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इसके अलावा ले- आउट को भी अप्रूवल के लिए भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि बारिश समाप्त होते ही इसका काम शुरू हो जाएगा।
सुपेला रेलवे फाटक पर प्रस्तावित अंडर ब्रिज के टाउनशिप की ओर दोनों और बीएसपी की नर्सरी स्थित है इसमें करीब 214 पेड़ निर्माण से प्रभावित होंगे।