IPL में मंगलवार को गुजरात और मुंबई के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सके।जिससे गुजरात के खाते में 2 अंक आ गए |
गुजरात के बोलर्स ने कमाल करते हुए शानदार फील्डिंग की ,मुंबई की पारी में गुजरात के बॉलर नूर अहमद ने तेजी से लपक कर कैच लिया। 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे। नूर की बॉल को सूर्या ने सामने की ओर खेलने की कोशिश की, लेकिन नूर आगे आए और कैच लपक लिया।वहीं मुंबई के बैटर ईशान किशन के बल्ले से इस सीजन का 1000वां चौका निकला। पांचवें ओवर की तीसरी बॉल पर शमी की बॉल पर ईशान ने मिड विकेट पर शॉट खेल कर यह चौका जड़ा।
जोश लिटिल ने पकड़ा बैलेंसिंग कैच
आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने ईशान किशन का विकेट लिया। राशिद की बॉल पर ईशान ने हवा में शॉट खेला और फील्डिंग कर रहे आइरिश खिलाड़ी जोश लिटिल ने पीछे की और झुकते हुए शानदार कैच पकड़ा। यह कैच जोश की हाइट के ऊपर था, लेकिन शानदार बैलेंस बनाते हुए लिटिल ने कैच लपक ही लिया।