उदयपुर में हुए हत्याकांड पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया हैं…… उन्होंने कहा कि , ऐसा कांग्रेस की तुष्टीकारण की नीति की वजह से हुआ …. वीरों की भूमि राजस्थान में तालिबानीकारण हों रहा हैं कश्मीर, पश्चिम बंगाल और केरल के बाद राजस्थान कट्टरपंथियों का गढ़ बनता जा रहा है…… दहशतगर्दो से निपटने में राजस्थान सरकार अक्रमण्य साबित हो रही हैं …
लगता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दंगाइयों के सामने घुटने टेक दिए हैं ऐसे मुख्यमंत्री पद पर रहने कोई अधिकार नहीं है… और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने मध्यप्रदेश को लेकर कहा कि, यहां एकदम शांति हैं… वहीं उदयपुर में हुई घटना के विरोध में बुधवार को भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने…. राजस्थान के cm अशोक गहलोत का पुतला फूंका… वहीं मंच के पदाधिकारियों ने घटना को सोची समझी साजिश बताया और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की


























































