धमतरी। समाज कल्याण विभाग की तरफ से ‘आजादी से अंत्योदय तक‘ अभियान के तहत विशेष शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, कृत्रिम अंग चिन्हांकन, आंकलन और प्रमाणीकरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के चारों विकासखण्डों में 18 मई से 23 जून तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चिकित्सकों की टीम की तरफ से चिन्हांकन एवं आंकलन किया जाएगा। इसके तहत जनपद पंचायत धमतरी की ग्राम पंचायतों में 3 शिविर, जनपद पंचायत कुरूद व मगरलोड में 4-4 और जनपद पंचायत नगरी में 6 शिविर लगाए जाएंगे।
कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपभाग ‘आजादी से अंत्योदय तक‘ के अंतर्गत 90 दिवस का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) तैयार कर वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में 18 मई से 23 जून तक सभी विकासखण्डों की चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर दिव्यांगों का चिन्हांकन, आंकलन व प्रमाणीकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत धमतरी की ग्राम पंचायत अकलाडोंगरी में 18 मई को शिविर लगाया जाएगा, जहां अस्थिरोग, मनोरोग, नेत्ररोग और श्रवण विशेषज्ञ की तरफ से दिव्यांगों का आंकलन व प्रमाणीकरण किया जाएगा।