छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) ने मेडिसीन डिपार्टमेंट में पीजी की सीट के लिए जल्द ही एमसीआइ का निरीक्षण होगा। एमसीआइ ने सिम्स प्रबंधन को इसकी जानकारी दी है। ऐसे में अब मेडिसीन की सीट मिलना तय माना जा रहा है। यह निरीक्षण आने वाले सप्ताह में होगा।
एक महीने पहले ही आयुष विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय टीम ने CIMS का निरीक्षण किया था। इसके बाद एमसीआइ के अधिकारी भी निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान टीम ने मेडिसीन विभाग का जायजा लिया। साथ ही कालेज पहुचकर पढ़ाने के तरीकों का अवलोकन किया। टीम ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट एमसीआइ को भेजा जाएगा।
यदि एमसीआइ को लगा कि CIMS को मेडिसिन की सीट दी जा सकती है तो वह निरीक्षण के लिए आएगी। वहीं रिपोर्ट मिलने के बाद एमसीआइ ने सिम्स प्रबंधन को जानकारी दी है कि संभवत: इस सप्ताह अधिकारी निरीक्षण के लिए सिम्स पहुंचेंगे, आयुष विश्वविद्यालय की टीम का फीडबैक अच्छा रहा है।
अभी CIMS में अभी पीजी की 36 सीट की मान्यता मिली है। जबकि सबसे महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट मेडिसीन अब भी खाली है। ऐसे में सिम्स प्रबंधन ने मेडिसीन डिपार्टमेंट को पीजी सीट के लायक बताया है। प्रबंधन के मुताबिक 100 बेड का हाई टेक वार्ड ही पीजी सीट के लिए काफी है। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही गायनिक की पीजी सीट के लिए एमसीआई का निरीक्षण हो चुका है।
वहीं फिर से CIMS प्रबंधन ने एमसीआइ को जानकारी दी है कि मेडिसिन, आर्थोपेडिक और गायनिक की पीजी सीट के लिए तमाम संसाधन व सुविधा जुटा लिया गया है, ऐसे में इनकी पीजी सीट की पढ़ाई में किसी प्रकार की दि-त नहीं आएगी। वैसे सिम्स के अधिकारियों का कहना है कि इस बार पीजी की सीट में बढ़ोतरी होना तय होगी।