सरगुजा:-
बतौली ब्लॉक के शांतिपारा में आज सुबह शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। मंदिर में शिव और नंदी की प्रतिमा को खंडित पाया गया, जिसके चलते हिंदू संगठन के लोग भड़क उठे और इलाके में अपनी दुकाने बंद कर NH 43 को जाम किया और नारेबाजी की। इधर स्थाई लोगों ने बताया की एक सोची समझी साजिश की तहत की गई हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने भड़के हुए हिंदू संगठन के लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर चक्काजाम बंद कराया।
हिंदू संगठन का कहना है कि पुलिस अगर एक हफ्ते में अपराधी को नहीं पकड़ पाई, तो उर्ग आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




























































