बिलासपुर
छत्तीसगढ़ सैल्यूट तिरंगा संगठन ने रविवार को हनुमान चालीसा का आयोजन किया। संगठन के सदस्यों ने लोगों को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक किया है। रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की है। इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं,बच्चे व युवती उपस्थित रहीं। गठन के पदाधिकारियों ने कहा कि धार्मिक आस्था से लगातार लोगों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस अभियान से अलग-अलग संगठनों को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत धार्मिक आयोजनों भी किया जाएगा। ताकि हिंदू धर्म के प्रति लोगों का आस्था बना रहे। भारत एक संस्कारधानी और धार्मिक आस्था वाला देश वाला है।
देश के सभी नागरिग महिला,पुरूष, युवा व बच्चे दिन में एक बार हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। यहां देवी देवताओं के साथ धार्मिक आयोजनों को भी भव्य रुप से किया जाता है। शहर के आयोजनों को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालू दर्शन करने पहुंचते हैं। गणेश चतुर्थी हो या नवरात्री में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।
हनुमान चालीसा पाठ अभियान से लोगों को आस्था से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। सैल्यूट तिरंगा संगठन छत्तीशगढ़ द्वारा रविवार को शहर के अलग-अलग संगठनों के पास जाकर पाठ किया है। वर्षा के मौसम में भी लोग सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए। इस मौके पर सभी ने हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेते हुए हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त किया है।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की अध्यक्ष नमिता ऋषि ने बताया कि हनुमान हमेशा कष्टों को दूर करते हैं। उनके आराधना से ही सभी दुख दूर हो जाते हैं। इस अभियान को धीरे-धीरे पूरे प्रदेश स्तर फिर देश स्तर तक चलाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी हिंदू धर्म के महत्व को समझे और समर्पित भाव से अपने धर्म के प्रति काम करें व आस्था रखें। बचपन से भगवान हनुमान और राम के बारे में जानकारी हो।