“राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि ये बैठक शाम 5 बजे बुलाई गई है. इससे पहले बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.”
राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की बेरहमी से हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा है. रियाज और मोहम्मद गौस ने टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने वीडियो शेयर कर कहा कि ये इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया. वीडियो में दोनों पीएम मोदी को भी धमकी देते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को तोहफा:-
गहलोत सरकार ने उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के मामले में आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये जानकारी दी.
अशोक गहलोत ने कहा, उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है. उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।




























































