Ration Card CG संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग निर्देशानुसार एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजनांतर्गत सभी राशनकार्डधारी हितग्राहियों का ई-केवाईसी ई-पॉस मशीन के माध्यम से 30 जून 2023 तक ई-केवाईसी का कार्य किया जाना है।
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/election-2023-congress-bjp/ राजनीती रणनीति मजबूत करने, आज रायपुर में कांग्रेस की चौथा संभागीय सम्मेलन शुरू ….
Ration Card CG जिसके लिए अब राशन कार्ड वालों को सीधे राशन दुकान जाकर बताना होगा कि जिसे राशन मिल रहा है वो मैं ही हूं। 30 जून तक ऐसा नहीं किया तो पहले तो चावल देना बंद किया जाएगा। इसके बाद भी सत्यापन (केवाईसी) नहीं कराया तो कार्ड ही निरस्त कर दिया जाएगा।
Ration Card CG आप को बता दे देश में 45 लाख से ज्यादा परिवारों के पास दो राशन कार्ड हैं। इनमें अकेले छत्तीसगढ़ में दो लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवार है पर कुछ परिवार में एक नाम के दो राशन कार्ड चल रहे हैं। जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है .