Raipur breaking छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन में अचानक से लगयी आग। आप को बता दे मंगलवार को रायपुर से लखनऊ जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद जल्दी जल्दी सेकड़ो यात्रियों को कोच से बहार निकला गया दूसरे कोच में किया शिफ्ट .

Raipur breaking सूत्रों के मुताबित लखनऊ से रायपुर पहुंची ट्रेन की साफ सफाई का काम चल रहा था जिसे दोपहर 1 बजे रवाना करना था पर अचानक से
कोच नंबर जी-4 में शार्ट सर्क से धुआँ निकलने लग गया फिर धीरे- धीरे धुंआ ने आग को रुप लिया, तो यात्रियों को उतारा गया और बोगी को ट्रेन से अलग किया गया। अभी भी रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन खड़ी है। रेलवे के अधिकारी खामियों को दूर करने का प्रयास कर रहे है।
यह भी पढ़े : https://tv24newsnetwork.in/ramayan-mahotsav-arun-sao-statement/ हमारे कार्यकर्ता, नेता राम के भक्त हैं, छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे रामायण महोत्सव पर अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बयाना




























































