@सुबोध तिवारी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल केराजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोड़ने को लेकर इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, इस कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो सकता है,, रद्द कुछ गाड़ियो का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य में प्री-नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य 04 से 13 अगस्त 2024 तक एवं नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य 14 से 19 अगस्त 2024 तक किया जायेगा ।
रेस्टोर होने वाली गाडियां,,,,
1- 05 और 08 अगस्त 2024 को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन पुन: नियमित समय सारणी के अनुसार होगा ।
2- 06, 08 और 13 अगस्त 2024 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस परिचालन पुन: नियमित समय सारणी के अनुसार होगा ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां,,,,
1- 08 अगस्त 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाडा-नागपुर-निज़ामुद्दीन होकर चलेगी,,
2- 09 अगस्त, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निज़ामुद्दीन =नागपुर-विजयवाडा- विशाखापटनम होकर चलेगी ।
देर से रवाना होने वाली गाड़ी,,,,
3- 06, 08 और 213 अगस्त 2024 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस को अजमेर से 08.00 घंटे देरी से रवाना की जाएगी ।
इन सारे परिवर्तनों को लेकर रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग कि आशा की है।