दुर्ग….
पुलिस और आम जनता के बीच दूरी खत्म करने और आम जनता को कानून की जानकारी देने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस लगातार नित नए तरीके अपना रही है । इसी कड़ी में विजुअल पुलिसिंग और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नागरिकों से संवाद करने एसपी दुर्ग के द्वारा जामगांव आर थाना क्षेत्र में जन चौपाल लगाया गया । संचार क्रांति के दौर में आजकल हर ग्रामीण के हाथ में मोबाइल पहुंच गया है, कम जानकारी होने की वजह से ठग और जालसाज भोले भाले ग्रामीणों को अपनी जाल में फंसा कर रुपयों की ठगी कर लेते हैं । ऐसे में जानकारी ही बचाव का एक मात्र सहारा होता है । इसी तरह के फ्रॉड से बचाने साइबर टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस और महिलाओं के संबंध में होने वाले अपराध की जानकारी जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों को दी गई । इसके बाद अधिकारियों द्वारा अभिव्यक्ति ऐप भी डाउनलोड कराया गया । पुलिस और आम जनता के बीच दोस्ताना संबंध बढ़ाने खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया ।