प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कर्नाटक में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है|पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कीं -कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीति को सिर्फ सत्ता और भ्रष्टाचार का साधन बना दिया है। इन दलों को देश के भविष्य, आने वाले पीढ़ियों और कनार्टक के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। इस दौरान उन्होंने चुनावी मंत्र देते हुए कहा, “बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने ‘राजनीति’ को सिर्फ सत्ता और भ्रष्टाचार का साधन बना दिया है। सत्ता को हासिल करने के लिए वे ‘साम दाम दण्ड भेद’ हर तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही इन पार्टियों को देश के भविष्य की, आने वाले पीढ़ियों की, कनार्टक के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि मुफ्त की रेवड़ी की राजनीति की वजह से कई राज्य बेतहाशा खर्च अपनी दलगत भलाई के लिए कर रहे हैं। राज्य डूबते चले जा रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों का भी ये खा जा रहे हैं। देश ऐसे नहीं चलता, सरकार ऐसे नहीं चलती।
पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना काल में लोगों तक हर संभव मदद पहुंचायी गई, इसे लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “कोरोना के समय हमें जरूरत लगी तो हमने मुफ्त वैक्सीन दिया देश को… क्योंकि जान बचानी थी। कोई भी देश में भूखा नहीं रहना चाहिए। अगर देश को बढ़ाना है तो रेवड़ी कल्चर को खत्म करना होगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि बीजेपी आने वाले 25 सालों में भारत के विकास को लेकर रोड मैप पर काम कर रही है जबकि विरोधियों का एजेंडा सत्ता हथियाना है और हमारा एजेंडा देश को 25 सालों में विकसित करना है साथ ही गरीबी से भी मुक्त करना है।