रायपुर…
मोर महापौर, मोर द्वार शिविर के 33वें दिन डा.ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक-22 और शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक-23 के रहवासियों की भीड़ दिनभर लगी रही है। शिविर में गंगू साहू को महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने ई-रिक्शा की चाबी सौंपी। दोनों वार्ड में लगे शिविर में कुल 720 शिकायत आवेदन मिले। इनमें से 686 का निराकरण किया गया।
शिविर में महापौर ने फुलेश्वरी, कल्याणी तिवारी, महादेव लोचन सिंह, सुमन बंटी सिंह सोलंकी, संगीता नागवंशी, विमला सिन्हा, ज्ञानेंद्र, पिंकी सोनवानी, ललिता बाई साहू, श्वेता यादव, खिलेश्वरी चंद्राकर को नया राशन कार्ड बनाकर दिया गया। इस अवसर पर एमआइसी सदस्य नागभूषण राव, सुंदरलाल जोगी, रितेश त्रिपाठी, आकाश तिवारी, जोन पांच अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, मनी राम साहू, पार्षद प्रकाश जगत आदि ने भी जनसमस्या सुनकर उसका समाधान कराया।
निगम मुख्यालय भवन में माताओं के लिए फीडिंग रूम की सौगात
विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान राजधानी के नगर निगम मुख्यालय में फीडिंग रूम की सौगात मिली है। यहां माताएं अपने शिशु को दूध पिला सकती हैं। बच्चों के खेलने के लिए यहां ढेर सारे खिलौने भी रखे गए हैं। निगम मुख्यालय भवन के महात्मा गांधी सदन में यह व्यवस्था की गई है।
निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि निगम में काम से आने वाली माताओं को अपने शिशुओं को दूध पिलाने में आ रही समस्याओं को देखते हुए इस फीडिंग रूम को शुरू किया गया है। विदेशों में इस तरह के रूम को चेस्ट रूम कहा जाता है। मुख्यालय भवन के भूतल में ही, पूछताछ कार्यालय के बगल में इस तरह का रूम तैयार किया गया है।
इस कक्ष के निर्माण में ये भी ध्यान रखा गया है कि महिलाएं यहां सुरक्षित अनुभव कर सकें। आज उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर यूनिसेफ के प्रतिनिधि, विषय विशेषज्ञ न्यूट्रीशियन, विशेषज्ञ डाक्टर अपर्णा देशपांडे, जल विशेषज्ञ श्वेता पटनायक, डिजास्टर एवं इमरजेंसी विशेषज्ञ विशाल वासवानी, संचार विशेषज्ञ शसेम सुधीर सहित निगम एमआइसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने माताओं को स्तनपान के लाभ बताए