मोर महापौर-मोर द्वार शिविर में 31 दिनों में 22 हजार से ज्यादा आवेदनों का निराकरण किया गया है। शिविर के 32वें दिन रमण मंदिर वार्ड और शहीद हेमूकालाणी वार्ड में जनसमस्या सुनी गई। इस मौके पर दोनों वार्डों में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया गया। रमन मंदिर वार्ड में 247 एवं शहीद हेमूकालाणी वार्ड में 270 सहित कुल 517 मामलों का निराकरण किया गया, जबकि कुल 530 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन वार्डोें में 153 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड बनाया गया। साथ ही 46 नए श्रमिक कार्ड और 14 नए राशन कार्ड बनाकर आवेदनों का तत्काल निदान शिविर स्थल पर किया गया। 82 नागरिकों को तत्काल आय प्रमाण पत्र और 75 लोगों को आधार कार्ड बनाकर दिया गया।
मोर महापौर-मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से 1 अगस्त तक 31 दिनों में 62 वार्डों में लगाए गए शिविर में कुल 26809 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 22452 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण ना होने के कारण से 25 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। 4142 आवेदनों को निदान करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया है, जिसमें 1664 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित है । 6360 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 2886 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 978 लोगों को नया आधार कार्ड, 216 लोगों को वेंडर कार्ड, 223 लोगों को बैंक लींकेज, 45 आवेदकों को नया नल कनेक्शन , खराब नल कनेक्शन को 50 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है।
1228 श्रमिक कार्ड
शिविर में अब तक 1228 लोगों को नया श्रमिक कार्ड, 825 लोगों को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 96 नए लाइट लगाए हैं। 109 लाइट तत्काल सुधारे गए हैं। 151 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई साथ ही शिविरों में कोविड टीका 1160 लोगों को लगाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 65 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 139 आवेदन स्वीकृत किए गए है। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा 394 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है।
1228 श्रमिक कार्ड
शिविर में अब तक 1228 लोगों को नया श्रमिक कार्ड, 825 लोगों को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 96 नए लाइट लगाए हैं। 109 लाइट तत्काल सुधारे गए हैं। 151 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई साथ ही शिविरों में कोविड टीका 1160 लोगों को लगाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 65 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 139 आवेदन स्वीकृत किए गए है। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा 394 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है।