कोरोना संक्रमण खतरा बना हुआ है। जबलपुर में एक संक्रमित की मौत् हो गई है। इसकी पुष्टि शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में हुई है। 169 नए संक्रमित भी मिले है। ये 71 सौ सैंपलों की जांच में मिले हैं। 247 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। लंबे समय बाद इतने संक्रमित ठीक हुए हैं। अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1385 बची है, जो 169 संक्रमित मिले हैं उनमें से 105 को कोरोना टीके की दोनों डोज लग चुकी थी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 49, भोपाल में 40, जबलपुर में 20, नर्मदापुरम में 10, सीहोर में 9, ग्वालियर में सात, नरसिंहपुर में पांच संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा बालाघाट, धार, डिंडोरी, गुना, हरदा, खंडवा, खरगोन, मंडला, मुरैना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सागर, शहडोल, शिवपुरी व टीकमगढ़ में भी एक से लेकर चार-चार संक्रमित मिले हैं। वहीं इंदौर में सर्वाधिक 486, भोपाल में 308, जबलपुर में 192 सक्रिय संक्रमित है। अब तक 10 हजार 758 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।