संवाददाता- सुबोध तिवारी दुर्ग
सेवा पखवाडा के पांचवे दिन भाजपाइयों ने किया अमृत सरोवर में श्रमदान,मछुवारा प्रकोष्ठ के बैनर तले आयोजित सफाई अभियान मे तालाबो का संरक्षण का लिया संकल्पदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन से प्रारम्भ सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत आज पांचवे दिन अमृत सरोवर में श्रमदान करने शहर के चारो मंडलो में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक एक तालाबो की सफाई किया गया भाजपा के मछुवारा प्रकोष्ठ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में चंडी शीतला मंडल व गंजपारा सदर मंडल द्वारा संयुक्त रूप से मठ पारा स्थित टप्पा तालाब में विशेष सफाई चलाया गया जिसमे कार्यकर्ताओं ने तालाब के किनारे पानी मे फैले जलकुंभी घाट में पड़े डिस्पोजल व कचरे को साफ करते हुए घासफूस को उखाड़कर तालाब को स्वच्छ कर पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन उद्देश्य को सार्थक करते हुए तालाबो स्वच्छ व संरक्षित रखने का संकल्प लिया इस दौरान तालाब से भारी मात्रा में जलकुंभी अन्य विसर्जन सामग्री भी निकाली गई ।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के 17 सितम्बर जन्म दिन से लगातार रोज सेवा पखवाडा के तहत भाजपा द्वारा विभिन्न रचनात्मक आयोजन किए जा रहे है इसी परिपेक्षय में कल मंगलवार को शहर के सभी मंडलो के सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और दूसरे दिन तालाबो की सफाई किया गया।सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अमृत सरोवर में श्रमदान के तहत् आज मंडल अध्यक्ष शेखर चन्द्राकर, दीपक चोपड़ा व मछुआरा प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक एवं पार्षद नरेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में वार्ड क्र. 3 सारथी पारा में मोदी जी के मिशन के उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के रूप में देश के प्रत्येक ज़िले में 75 जल निकायों का विकास, जल संचयन और कायाकल्प करने के संकल्प को पूरा करने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आज अमृत सरोवर नया तालाब में जलकुम्भी निकाला गया एव सफ़ाई की गई साथ ही अतिथियों द्वारा मोदी जी के अमृत सरोवर पर श्रमदान एवम् जल संचयन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों में जागरूकता का आहवान किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में ज़िला कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक कांतिलाल बोथरा,सह प्रभारी विनायक नातु, प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक शिव चन्द्राकर , ज़िला भाजपा महामंत्री ललित चन्द्राकर,ज़िला मंत्री दिनेश देवांगन, कार्यक्रम प्रभारी मदन वाड़ई,मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार, बंटी चौहान, उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव,मनहरण देवांगन,कोषाध्यक्ष गोविंद देवांगन,मीडिया प्रभारी आसिफ़ अली सैय्यद,प्रदेश मछुआरा प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी कमलेश फेकर,अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष कैलाश डग्गर,पार्षद मनीष साहू,अजित वैध,शशि साहू,पूर्व पार्षद शारदा गुप्ता द्वारिका साहू मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल जाँगिड़,मंत्री अम्बा ठाकुर,संजना चौबे,सोनिका रेवतकर, मीडिया प्रभारी दिलेश्वरी तुरकर,युवा मोर्चा महामंत्री गोपु पटेल,मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश भारती, निशिकांत मिश्रा,कृष्णा निर्मलकर,दिनेश मिश्रा,मनोज ताम्रकार,बंटी रक्सेल,रवि यादव,के अलावा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।