रायपुर। आज के समय में ज्यादातर युवा शारीरिक तौर पर फिट और स्वस्थ्य रहने के लिए हर तरह की कोशिश करता है। महंगे जिम जाने तक में लोग परहेज नहीं करते। कम संसाधन के बावजूद मोटी रकम वसूलने कई सारे जिम संचालित हो रहे हैं, ऐसे में कुम्हारी नगर पालिका ने एक बेहतर प्रयास किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर कुम्हारी में अत्याधुनिक जिम संचालित किया जा रहा है, जहां महज 300 रुपए की छोटी सी कीमत के बदले संसाधनों से परिपूर्ण जिम में आप अपने सेहत और शरीर का बेहतर ख्याल रख सकते हैं।
आधुनिक भारत और भौतिकवादिता से भरी जिंदगी में मेहनत करना, पसीना बहाना भी कठिन हो गया है। सुबह उठने से रात में सोने तक इंसान काफी कुछ करता है, लेकिन शारीरिक मेहनत नहीं कर पाता, जिसकी वजह से कई तरह की परेशानियां जिंदगी में एक समयांतराल के बाद आती हैं। तो वहीं बड़ी तादाद में युवाओं ने शारीरिक मेहनत और पसीना बहाने के लिए जिम को बेहतर विकल्प बना लिया है।
शहर के साथ अब गांव में जिम की परंपरा बढ़ती जा रही है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अब इस विकल्प को स्वीकार करना भी मजबूरी है। पर यह हर किसी के बस का भी नहीं, क्योंकि हर कोई जिम की मोटी फीस भर पाने में सक्षम नहीं है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कुम्हारी नगर पालिका ने एक शानदार पहल की है। जहां पर शारीरिक मेहनत के लिए अत्याधुनिक जिम के सामान उपलब्ध हैं, तो मुफ्त में कोच भी उपलब्ध हैं। नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि यह प्रदेश में अपनी तरह का पहला जिम है।
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेल स्पर्धाओं में खास रूचि रखते हैं। उनका मानना है कि युवाओं को हर दिशा में सोचना और सफलता की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। लिहाजा उन्होंने कुम्हारी सहित आसपास के युवाओं की सेहत और शारीरिक दक्षता को बेहतर करने के लिए नगर पालिका कुम्हारी को जिम संचालित किए जाने निर्देशित किया। उनके इस निर्देश को पूरा करने में उनके पुत्र चैतन्य बघेल ने इस दायित्व का निर्वहन करते हुए जिम की स्थापना को अंजाम तक पहुंचाया। नगर पालिका के सीएमओ का कहना है कि आज क्षेत्र के युवाओं को बेहतर सुविधा मिल रही है।
आज का युवा शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद को फिट रखने के लिए हर तरह का प्रयास करता है। आलम यह है कि महंगाई के बावजूद उनकी कोशिशें कम नहीं होती है। युवाओं में केवल लड़के ही नहीं, बल्कि लड़कियां भी कंधे से कंधा मिला रही हैं, तो जिम में उनकी मौजूदगी आश्चर्य का विषय नहीं रह गया है। वहीं यदि उन्हें सुरक्षा का भरोसा मिल जाए, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवा राज्य छत्तीसगढ़ के युवाओं के कदमों को बढ़ते देखना चाहते हैं। उनकी इस सोच को उनके युवा पुत्र चैतन्य बघेल भी संजीदगी से पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, जिसका परिणाम है कि कुम्हारी नगर पालिका ने संचालन की जिम्मेदारी लेते हुए अत्याधुनिक जिम की स्थापना की है, तो युवक व युवतियां भी इस जिम से जुड़कर काफी ज्यादा खुश हैं। यह एक पहल थी, जिसके बाद प्रदेश के दूसरे शहरों की अपेक्षाएं भी स्वाभाविक हैं।