शहर से लगे जोरा अंडरब्रिज के ऊपर डिवाइडर से टकरा गया। आयल से भरे ट्रक का आधा हिस्सा डिवाइडर और अंडरब्रिज के बीचोबीच घंटों अटका रहा। राहत की बात रही कि ट्रक में आग नहीं लगी, वरना किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। दुर्घटना के बाद पूरा आयल सड़क पर बिखर गया। पुलिस की लापरवाही का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ट्रक को हटाने के लिए कोई इंतजाम नही किया गया। इससे लोगों को आवजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देर रात क्रेन की मदद से हटाया गया। सांईनगर,जोरा निवासी डा.देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी और आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे मार्निंग वाक करते हुए ब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे। इस दौरान तेज आवाज हुई। उन्होंने देखा तो ट्रक डिवाइडर के बीच घुसा हुआ था। ट्रक का फ्यूल टैंक फटने से बड़ा हादसा हो सकता था।
तेज हार्न बजाने को लेकर विवाद, चाकू से वार कर किया घायल
राजधानी रायपुर में आजाद चौक थानांतर्गत लाखेनगर में चाकूबाजी की घटना हुई है। तेज हार्न बजाने को लेकर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। मिली जानकारी अनुसार रक्सेल गैंग के बदमाश लोकेश रक्सेल ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपित लोकेश रक्सेल, प्रीतम सोनी, समीर राजपूत व यश देहाती के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आजाद चौक थाने में चाकूबाजी में घायल मुर्तजरर राजिक खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।