ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी के टकराने से पटरी से उतर गई. इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं
यह भी देखिये https://tv24newsnetwork.in/odisha-train-accident-cm-bhupesh-bhaghel/ ओडिशा ट्रैन हादसे पर CMभघेल ने जताया शोख, कहा हर संभव मदद करने का प्रयास..
odisha train accident ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई. ओडिशा के मुख्य सचिव पीके जेना के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रेन हादसे के बाद राज्य दिवस समारोह रद्द करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. घायल लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं. घायल कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.