new virus जहा लोगो को साल 2020 में कोरोना वायरस ने पूरी तरह से घेर लिया था वहीं अब दुनिया को एक और वायरस अपने चपेट में ले रहा है आप को बता दे हाल ही में अमेरिका में Powassan Virus से मौत का मामला सामने आया है। पर ये Powassan Virus क्या है यह बहुत काम लोगो को ही पता है। इस लिए चलिए जानते है Powassan Virus की पूरी जानकारी
क्या है Powassan वायरस
new virus ये वायरस पोवासन टिक के काटने पर फैलता है। ये एक दुर्लभ वायरस है जिसका इलाज अभी किसी के पास नहीं है। अमेरिका में हर साल 25 लोग पोवासन वायरस से संक्रमित होते हैं। आमतौर पर यह वायरस संक्रमित हिरण टिक, ग्राउंडहॉग टिक या गिलहरी की टिक के काटने से मनुष्यों इंसानों में फैलता है। लेकिन आपको बता दें कि, इस वायरस के केसेस कुछ समय से बढ़ने लगे हैं। फिलहाल, Powassan Virus के मामले अमेरिका, कनाडा और रूस में देखने को मिले हैं।
इस वायरस के बारे में जल्दी जल्दी पता लगाना मुश्किल है पर आप कुछ सिम्टम्स से जान सकते है की कही आप भी इस वायरस के चपेट में थोड़ी आ रहे है
बुखार,सिरदर्द,उल्टी,कमजोरी Powassan Virus के कुछ लक्षण है