यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/korba-breaking-korbaram-mandir/ अयोध्या की पावन मिट्टी व सरयू का पवित्र जल कोरबा पहुंचा, दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
MP BREAKING छिंदवाड़ा में आज हुई झमाझम बारिश में कुसमेली स्थित कृषि उपज मंडी में किसानों का अनाज बह गया। मंगलवार को किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे थे लेकिन हमेशा की तरह ही यहां मंडी प्रशासन ने नीलामी खुले प्रांगण में आयोजित की थी। किसानों का अनाज बिक पाता इस से पहले ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। और मंडी प्रांगण में पड़ा किसानों का अनाज बह गया है। किसानों को भरी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे मंडी प्रशासन की लापरवाही बताया जा रहा है क्योंकि मंडी में शेड खाली पड़े थे फिर भी नीलामी खुले परिसर में रखी गई।
