मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। राजधानी भोपाल दोपहर करीब 3 बजे तेज हवाएं चलनी लगी। इसके थोड़ी देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। शहर के शिवाजी नगर इलाके में ओले भी गिरे। गुना में भी बूंदाबांदी हुई है। रीवा और रायसेन में भी छाए बादल।मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक कई शहरों में बूंदाबांदी होती रहेगी। आंधी भी चल सकती है। इस कारण एक सप्ताह यानी 15 अप्रैल तक तेज गर्मी नहीं पड़ेगी। मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में बूंदाबांदी का अनुमान जताया है, वहीं इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में भी कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई। ऐसा राजस्थान में चक्रवात एक्टिव होने और ट्रफ लाइन के गुजरने के कारण होगा।
बात दें कि अप्रैल में दिन का तापमान सामान्य से कम रहता है। भोपाल में अभी तापमान 40 डिग्री के पार नहीं पहुंचा, जबकि पिछले साल पहले सप्ताह से ही सूरज आग उगल रहा था । इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी मौसम का मिजाज बदला है। यहां का तापमान 37 डिग्री के अंदर ही है। इधर, रात के तापमान में भी कमी है। वहीं बड़े शहरों में रात का पारा 20-21 डिग्री के आसपास ही है।
भोपाल समेत रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, शिवपुरी, अशोकनगर, देवास, टीकमगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बड़वानी, बुरहानपुर, मुरैना, ग्वालियर, रायसेन, सीहोर, श्योपुरकलां, गुना, इंदौर, निवाड़ी, छतरपुर, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, पन्ना, सतना और आगर में अगले 3-4 घंटे के दौरान मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस दौरान मौसम विभाग ने यहां तेज आंधी-बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बादलों के गड़गड़ाने की संभावना जताई है।