कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्राथमिकता के साथ बूस्टर डोज लगवाया जा रहा है।
जिले में चार लाख से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाया जाना है। इसके लिए प्रशासन ने योजना बनाई है। जिसके तहत प्रतिदिन 20 हजार लोगों को प्रिकाशन डोज लगाया जाना है।
कोविड के टीकाकरण को बढ़ाने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर 15 जुलाई से अगले 75 दिनों के लिए ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव अभियान’ चलाया जा रहा है। कलेक्टर पीएस एल्मा की अध्यक्षता में आयोजित अंतर्विभागीय बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. डीके तुर्रे ने आगामी दिनों में टीका लगाने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चार लाख 89 हजार 923 लोगों को प्रिकाशन डोज लगाना है। हर दिन 20 हजार का लक्ष्य है। इसमें हर ब्लाक में पांच हजार लोगों को प्रिकाशन डोज लगाया जाना है। कलेक्टर ने जोर दिया कि इस लक्ष्य को 75 दिनों से पहले पूरा करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अपने ब्लाक के लिए इस तरह कार्ययोजना बनाएं कि, वह सफल रहे। समय पर टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य अमला पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।